November 22, 2024

कुशीनगर ए आर टी ओ ऑफिस बना दलाओ का अड्डा

Spread the love

 कुशीनगर ए आर टी ओ ऑफिस बना दलाओ का अड्डा
लाइसेंस बनवाने के नाम पर ठगी का धंधा तेज

मोतीलाल यादव /निखिल कुशवाहा /पडरौना
पडरौना /कुशीनगर – योगी राज में दलाली रोकने की लाख दावा पेश किया जा रहा हो। समय -समय
पर दलाली प्रथा रोकने के लिए आला अधिकारी कड़े निर्देश देते है. पर जनपद का उप-सम्भागीय परिवहन बिभाग (एआरटीओ ऑफिस) इन दिनों दलालो के हवाले है पैसा फेको तमासा देखा पैसा नहीं तो आगे बैठ कर देखो पैसा के बगैर कोई काम यहाँ सम्भव नहीं है।
सम्भागीय परिवहन बिभाग के आस पास के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भले ही उत्तर प्रदेश सरकार की दावे दलाली रोकनी की तमाम दिशा निर्देश दिए जाते हो पर रविंद्र नगर धुस स्थित सम्भागीय परिवहन ऑफिस पर दिन भर दलाओ का अड्डा लगा बना रहता है कार्यालय के दलालो के बगैर एक पत्ता भी इधर उधर नहीं होता है चाहे कारोबारी ,फरियादी दिन भर अधिकारी का साक्षात् दंडवत कर ले। सबसे पहले तो एआरटीओ अधिकारी ऑफिस में आते ही नहीं न फ़ोन उठाते है अगर आते भी है, तो बहाना बनाते है की हमारे जिम्मे रोड भी तो है। विभागीय सूत्रों का कहना है की हमारा नाम न छापीयेगा हम क्या कहै इस ऑफिस का करामात सरकार् की यही मंशा है तो हम छोटे कर्मचारी क्या करे साहब का हुक्म तो बजना ही है। लाइसेंस बनवाने के नाम पर कर्मचारी इतना सारा औपचारिकता बता देते है कि वह आम आदमी/आवेदक कभी पूरा ही नहीं कर पायेगा नाही परीक्षा में पास हो पाते है । ऐसे में आदमी ऑफिस से बाहर निकल कर पैसे व कागजात बाहर देकर निष्चिंत हो जाते है और कुछ ही समय में बिना एग्जाम दिए 2000/दो हजार रुपया में नेशनल ,२०००० /हजार में इंटर नेशनल लाइसेंस रुपया के बल पर एग्जाम भी पास हो जाते है अधिकारी एवं कर्मचारी दलालो पर पूर्ण बिश्वास करते नजर आते है दलाल और कर्मचारी मिल कर कार्यो का निपटारा भी करते है।शाम पांच बजे के बाद दलालो का ही ऑफिस में समावेश बना रहता है और कुछ ही दिनों में लाइसेंस तैयार हो जाते है।

116620cookie-checkकुशीनगर ए आर टी ओ ऑफिस बना दलाओ का अड्डा