November 21, 2024

सीडीओ ने विकास ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य का किया निरीक्षण

Spread the love

*सीडीओ ने विकास ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य का किया निरीक्षण*

*देवरिया (ब्यूरो) 25 मार्च।* ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 21 मई 2021 को एरिया ऑफिसर ऐप लॉच किया गया है, जिसे समस्त जिलाधिकारी / समस्त मुख्य विकास अधिकारी / समस्त कार्यक्रम अधिकारी को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करते हुए महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत उक्त ऐप पर प्रतिमाह ऑनगोइंग कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की फोटो सहित विन्दुवार निरीक्षण आख्या अपलोड करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड पथरदेवा के कुल 06 ग्राम पंचायतो एवं रामपुर कारखाना के 01 ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी पथरदेवा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

*ग्राम पंचायतवार विवरण*
ग्राम पंचायत भेलीपट्टी विकास खण्ड पथरदेवा मे मनरेगा योजनान्तर्गत इण्टरलॉकिंग कार्य ग्राम पंचायत भेलीपट्टी में दो स्थानो पर इण्टरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया दोनो कार्य स्थल पर कुल 30 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये 20 से अधिक श्रमिको वाले कार्य स्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये निरीक्षण समय कराये जा रहे कार्य पर ईंट की गुणवत्ता सही नहीं पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव सुशील श्रीवास्तव एवं तकनीकी सहायक मुरली मनोहर पाण्डेय को सचेत करते हुए निर्देश दिये कि प्रयोग की जा रही ईट बदलते हुए निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें कार्य स्थल पर सी०आई०बी० बोर्ड नही पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही सी०आई०बी० को स्थापित कर दिया जाये।
ग्राम पंचायत नोनिया पट्टी विकास खण्ड पथरदेवा में मनरेगा योजनान्तर्गत इण्टरलॉकिंग कार्य- ग्राम पंचायत नोनिया पट्टी में इण्टरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया कार्य स्थल पर कुल 17 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये कार्य स्थल पर सी०आई०बी० बोर्ड नहीं पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही सी०आई०बी० को स्थापित कर दिया जाये।
ग्राम पंचायत भेलीपट्टी विकास खण्ड पथरदेवा में मनरेगा योजनान्तर्गत इण्टरलॉकिंग कार्य ग्राम पंचायत खैराट मे इण्टरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया कार्य स्थल पर कुल 22 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्य स्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये निरीक्षण के समय कराये जा रहे कार्य पर कार्य स्थल पर सी०आई०बी० बोर्ड नही पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही सी०आई०बी० को स्थापित कर दिया जाये। ग्राम पंचायत घुड़ीखुण्ड खुर्द विकास खण्ड पथरदेवा में मनरेगा योजनान्तर्गत इण्टरलॉकिंग कार्य ग्राम पंचायत घुडीकुण्ड खुर्द मे इण्टरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया कार्य स्थल पर कुल 12 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये 20 से अधिक श्रमिको वाले कार्य स्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये निरीक्षण के समय कराये जा रहे कार्य पर कार्य स्थल पर सी०आई०बी० बोर्ड नहीं पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही सी०आई०बी० को स्थापित कर दिया जाये। ग्राम पंचायत कौलामुण्डेरा विकास खण्ड पथरदेवा मे मनरेगा योजनान्तर्गत इण्टरलॉकिंग कार्य ग्राम पंचायत घुडीकुण्ड खुर्द मे इण्टरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया कार्य स्थल पर कुल 12 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये 20 से अधिक श्रमिको वाले कार्य स्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय कराये जा रहे कार्य पर कार्य स्थल पर सी०आई०बी० बोर्ड नही पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही सी०आई०बी० को स्थापित कर दिया जाये। ग्राम पंचायत हरपुर कला विकास खण्ड रामपुर कारखाना में मनरेगा योजनान्तर्गत इण्टरलॉकिंग कार्य ग्राम पंचायत पुढीकुण्ड खुर्द में इण्टरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया कार्य स्थल पर कुल 11 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्य स्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये निरीक्षण के समय कराये जा रहे कार्य पर कार्य स्थल पर सी०आई०बी० बोर्ड नही पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही सी०आई०वी० को स्थापित कर दिया जाये।
उक्त कार्यों पर निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी पथरदेवा एवं रामपुर कारखाना को निर्देश दिये गये कि चल रहे कार्यों स्वयं जायें एवं कार्य की गुणवत्ता की जांच करते रहें जिससे कार्य मानक के अनुरूप हो सके किसी भी कार्य स्थल पर सी०आई०वी नही पाये जाने पर चेतावनी निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि सभी कार्यो पर कार्य प्रारम्भ करते समय ही सी०आई०बी लगा दिया जाये।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सू

115760cookie-checkसीडीओ ने विकास ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य का किया निरीक्षण