कुशीनगर जनपद में टीन सेड में बिना मान्यता के बिद्यालय संचालित
जांच के नाम पर खाना-पूर्ति ,वगैर मान्यता चल रहे स्कूल
अमिट रेखा,
राधेश्याम शास्त्री/बरवापट्टी/दुदही(कुशीनगर)
शासन के निर्देश के बावजूद दुदही विकास खण्ड व बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिभिन्न ग्राम पंचायतों के गांवों व चौराह़ों पर टीन सेड में बिना मान्यता के बिद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। इनमें कई मदरसे भी शामिल हैं।ग्रामीणों का कहना है की अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर खानापूति॔ की जा रही और अभिभावक ठगे जा रहे हैं। कई बिद्यालयों की प्राथमिक तक की मान्यता है और जूनियर हाई स्कूल तक कक्षाएं संचालित की जा रही है।विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हु भी आंखे -मूदे बैठे हैं।
अभिभावकों का कहना है कि मानक से अधिक बच्चै एक कक्षा में बैठाये जा रहे हैं, जिससे पठन-पाठन में असुबिधा हो रही है। इन बिद्यालयों मे कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य बता उसका प्रचार -प्रसार भी किया जाता है,लेकिन कई स्कूलों में कम्यूटर लगे ही नहीं हैं।कापी-किताब,ड्रेस, टाई, बेल्ट जूता-मोजा, बैग आदि की स्कूल से लेने की अनिवार्यता कर अभिभावकों का शोषण किया जाता है। इतना ही नहीं अप्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा छात्रो क़ो पढ़ाया जा रहा है
अधिकारियों द्वारा मदरसों और वगैर मान्यता वाले बिद्यालयों की जांच का असर यहां नहीं दिख रहा है। जिम्मेदार अधिकारी कहना है। कि बिना मान्यता के कोई भी स्कूल संचालित नहीं हो रहा है। मान्यता बिहिन बिद्यालयों को नोटिस भेज बन्द करा दिया गया है। बिना मान्यता के कोई बिद्यालय संचालित पाया गया तो कार्रवाई निश्चित होगी।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र