दहेज हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अमिट रेखा सुनील पांडेय
मंडल प्रभारी गोरखपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित /वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा दिनांक 23.10.2021 को मु0अ0स0 378/21धारा 498A/304B/201 भादवि ¾ डीपी एक्ट – से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त 1- सत्येन्द्र सिंह पुत्र श्री जयप्रकाश सिंह निवासी भैसही नरेश थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को उसके घर से समय करीब 09.30 बजे पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त –1. सत्येन्द्र सिंह पुत्र श्री जयप्रकाश सिंह निवासी भैसही नरेश थाना झंगहा जनपद गोरखपुर अपराधिक इतिहास-
मु0अ0स0 378/21धारा 498A/304B/201 भादवि ¾ डीपी एक्ट गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल –1-थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर2-उ0नि0 वंश बहादुर यादव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 3- का0 महेन्द्र तिवारी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
4- कां0 सुनील कुमार गौतम थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
5- का0 राकेश कुमार यादव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत