अमिट रेखा/अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर एफसीआई गोदाम नेबुआ नौरंगिया के राशन ट्रक चालक को तीन कस्टेबलो द्वारा गाली देते हुए रिश्वत मागा गया और विरोध करने पर मारा पिटा गया,नाराज चालको ने शनिवार को हडताल कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया और आरोपी तीनो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से किया है।और एसडीएम के आश्वासन पर हडताल खत्म हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पेट्रोल पम्प के पास स्थित एफसीआई गोदाम के ट्रक चालक अर्जुनहा से सरकारी राशन लेकर शुक्रवार देर शाम को गोदाम पर आ रहा था तभी एक बाइक पर सवार नशे मे धूत तीन पुलिस कर्मी ट्रक को रोककर गाली देते हुए गाडी चेक किया और चालक को मारे पिटे भी,चालक वहां से जब गाडी लेकर गोदाम पर पहुचा तो वहां भी पुलिस कर्मी पहुच गए और गाली गलौज करने के साथ हडकाते हुए एक हजार रुपया का मांग किया,वहां से चालक ट्रक छोडकर भाग गया,गोदाम के बगल मे काटा पर मौजूद एक मजदूर को गाली देते हुए हडकया,पीडित चालक ने बताया कि कस्टेबल सतीस,कन्हैया व एक अन्य द्वारा गाली गलौज और मारपीट की गई है, गाली गलौज के दौरान किसी ने गाली गलौज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया,शनिवार सुबह नाराज केदार पटेल,शाहीद,रहमद,बलिराम,विनोद,नियाज,पशुराम आदि ट्रक चालको का समूह कार्य छोडकर हडताल पर बैठ गए और तीनो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग को लेकर प्रर्दशन भी किया,गोदाम पर मौजूद कर्मचारी दिव्याशुं जायसवाल के द्वारा एसडीएम से घटना के बारे मे अवगत कराया,एसडीएम खडडा अरविंद कुमार द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देकर हडताल खत्म कराया गया।वहीं प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय का कहना है कि मामला संज्ञान मे है,इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कि जाएगी,इस सम्बंध मे खडडा एसडीएम अरविंद कुमार कहना है मेरे आश्वासन पर हडताल खत्म हुआ है,इस मामले म कुशीनगर पुलिस अधीक्षक से इस मामले को अवगत करा दिया गया है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र