दहेज हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अमिट रेखा सुनील पांडेय
मंडल प्रभारी गोरखपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित /वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा दिनांक 23.10.2021 को मु0अ0स0 378/21धारा 498A/304B/201 भादवि ¾ डीपी एक्ट – से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त 1- सत्येन्द्र सिंह पुत्र श्री जयप्रकाश सिंह निवासी भैसही नरेश थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को उसके घर से समय करीब 09.30 बजे पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त –1. सत्येन्द्र सिंह पुत्र श्री जयप्रकाश सिंह निवासी भैसही नरेश थाना झंगहा जनपद गोरखपुर अपराधिक इतिहास-
मु0अ0स0 378/21धारा 498A/304B/201 भादवि ¾ डीपी एक्ट गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल –1-थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर2-उ0नि0 वंश बहादुर यादव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर 3- का0 महेन्द्र तिवारी थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
4- कां0 सुनील कुमार गौतम थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
5- का0 राकेश कुमार यादव थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख