75 वां स्वतंत्रता दिवस बडे ही धूम धाम से मनाया गया
देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करें::ए एन सिंह
अमिट रेखा रमाशंकर सिंह (कुशीनगर) कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न विघालयो एव निजी संस्थाओं मे 75 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।संस्था के प्रमुख व्दारा अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर मिष्ठान्न वितरण किया गया ।जानकारी के अनुसार नवसृजित नगर पंचायत दुदही कार्यालय एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्थल पर ध्वजारोहण किया ।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ए एन सिंह ने अपने सम्बोधन में राष्ट ध्वज के तीनों रंगों का महत्व बताया ।उन्होंने कहा कि ये रंग ज्ञान, कर्म और भक्ति का कर्तब्य बताने वाला है । सबसे ऊपर भगवा रंग त्याग का बीच का सफेद रंग पवित्रता और नीचे का हरा रंग मां लक्ष्मी यानि समृधि का प्रतीक है । भागवा रंग को देखते ही मन मे सम्मान का भाव पैदा करता है । यह हमे बताता है कि हमारा जीवन स्वार्थ का नहीं बल्कि परोपकार का है। इसी क्रम में श्री सीताराम इण्टरमीडिएट कालेज दुदही मे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । उक्त अवसर पर सर्व प्रथम विघालय के प्रवन्धक जयप्रकाश चौरसिया एडवोकेट एवं भरत प्रसाद गुप्ता व्दारा ध्वजारोहरण किया गया ।ध्वजारोहण के पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर प्रवन्धक व्दारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ।इस अवसर पर रितेश कुमार पाठक, उमेश चौरसिया, डी पी ब्यास, रामबृक्ष प्रसाद, गमई प्रसाद, उज्जवल यादव, रामचन्द्र श्रीवास्तव, सचिन गुप्ता, आदित्य गुप्ता, आर एन कुशवाहा, महन्त प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।