December 4, 2024

Spread the love
  • नाले की दीवार को गिराने का लगाया आरोप

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

फरेंदा में ठेकेदार के द्वारा तैनात कर्मचारी मनोज कुमार गुप्ता ने उपजिलाधिकारी राजेश जायसवाल को शिकायती पत्र सौंपकर नाली को गिराने का आरोप लगाया है। नगर पंचायत आनंदनगर में नाला निर्माण को गिराने वाले व्यक्ति के विरुद्ध उसने कार्रवाई की मांग किया है। उसने लिखा है कि नगर पंचायत आनंदनगर में तहसील चौराहे पर ठेका प्रणाली से नाला निर्माण करवा रहा हूं शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हाथ और पैर से मारकर नाले के एक तरफ की दीवार गिरा दिया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। वहीं इस सन्दर्भ में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा नाले को गिरा दिया गया है जो सीसी टीवी कैमरे में कैद है

53910cookie-check