July 26, 2024

Spread the love

♦️ थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।♦️

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

 पुलिस अधीक्षक महराजगंज  प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपराध रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.03.2021 को उ0नि0 रमेश यादव मय हमराहीयान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु, तलाश वान्छित/ वारंटी अभियुक्त, देखभाल क्षेत्र कस्बा मे मौजूद थे की जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 103/19 धारा 326/307,143,147 भादवि0 से संबन्धित अभियुक्तगण करमहवा खुर्द में घूम रहे है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं। उक्त सूचना पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर उ0नि0 मय हमराहीयान उपरोक्त के साथ तत्परता से ग्राम करमहवा खुर्द गांव मे वीरेन्द कुमार के घर के करीब पहुंचे और कुछ दूरी से ही मुखविर द्वारा संबंधित अभियुक्तगण की ओर इशारा करके बताया गया कि वही उक्त दोनों अभियुक्त वांछित अभियुक्त हैं। पुलिस बल द्वारा मुखबिर के बतायेनुसार अभियुक्तगण के पास पहुंचा और उन्हे रोका व टोका गया तो भागने की कोशिश किये किन्तु हिक्मत अमली से मौके पर ही पकड़ लिए गए। उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमश: *1.* लक्ष्मण नागरे पुत्र विलास नागरे सा0 हिंगनी थाना हिंगोली ग्रामीण जनपद हिंगोली महाराष्ट्र *2.* भागवत पुत्र बाबाराव बांगर सा0 मंगलवारा बाजार हिंगोली शहर हिंगोली जिला हिंगोली महाराष्ट्र बताये । उपरोक्त अभियुक्तो को कारण गिरफ्तारी बताते पुलिस हिरासत में लिया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।  

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. लक्ष्मण नागरे पुत्र विलास नागरे सा0 हिंगनी थाना हिंगोली ग्रामीण जनपद हिंगोली, महाराष्ट्र
2. भागवत पुत्र बाबाराव बांगर सा0 मंगलवारा बाजार जिला हिंगोली, महाराष्ट्र

पुलिस टीम-
1. उ0नि0 रमेश यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
2. हे0का0 दीनानाथ मौर्य थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
3. का0 राहुल मौर्या थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।

50790cookie-check