June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

डाक्टरों की दरियादिली आई सामने

डाक्टरों की दरियादिली आई सामने
दो मासूमों की बचाई जान ।

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महाराजगंज जिले के बृजमंनगज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़गो में अमित व आगनबाड़ी केंद्र अमहवा में फैजान को जन्मजात हृदय विकृति थी।
इन दोनों के माता-पिता ने उसे उपचार हेतु कई संस्थानो में दिखाया था पर उचित इलाज़ नही हो सका।
भारत सरकार की अति महत्वाकांछी योजना राष्ट्रीयबाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बृजमनगंज व लक्ष्मीपुर ब्लॉक की मोबाईल हैल्थ टीम के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बड़गो व आंगनवाड़ी केंद्र अमहवा के बच्चों का स्वास्थ्य की जाॅच की गयी। जिसमें डॉक्टर मंजय शर्मा, डॉ मनीष सिंह की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान अमित व फैजान की बीमारी सामने आई। इन दोनों का रेफरल कार्ड बनाकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के कार्डियोलॉजी सेंटर में रेफर किया गया। जहाॅ पर इन दोनों की आवश्यक जाॅच के उपरान्त निःशुल्क सुरक्षित आॅपरेशन किया गया जो कि सफल रहा। इस नेक कार्य में डीईआईसी मैनेज़र डडाक्टर लारी ने अहम भूमिका रहा। वही परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र वासियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए डाक्टर मंजय शर्मा, लारी कुमरूज- जमा,शिवेनद्र प्रताप श्रीवास्तव, वीरेन्द्र शर्मा का आभार व्यक्त किया ।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com