थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अद्द सोने की चैन के साथ एक नफर अभियुक्त बरामद
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में चोरी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा आज दिनांक 08.03.2021 को 01 अभियुक्त 1. चाहत वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी जयप्रकाश नगर उम्र 21 वर्ष थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद सोने की चैन का टुकड़ा बरामद।
विवरण गिरफ्तारी- आज दिनांक 08.03.2021 उ0नि0 कोतवाली महेंद्र यादव मय हमराही कर्मचारी गण के रवाना सुदा क्षेत्र व पेंडिंग विवेचना, शांति व्यवस्था, क्षेत्र भ्रमण व तलाश वांछित/वारंटी क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0- 47/2021 से संबंधित व्यक्ति धर्म कोर्ट की तरफ से महाराजगंज की तरफ आ रहा है । यह वही व्यक्ति है जो मॉडल साहब राजीव नगर के राजेश शुक्ला की जो सोने कि चैन चोरी किया था , और यह चैन बेचने के लिए महराजगंज जा रहा है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर धर्मकोट के पास पहुंचे जहां मुखबिर खास द्वारा उस व्यक्ति की ओर इसारा करके हट गया। पुलिस बल द्वारा घेरघार कर उस व्यक्ति को धर्मकोट के सामने पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम तथा पता पूछने पर अपना नाम चाहत वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी जयप्रकाश नगर उम्र 21 वर्ष बताया। जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास सोने के चैन का टुकड़ा मिला कारण बरांदगी के आधार पर अभियुक्त को समय करीब 08.50 बजे लगभग कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए चालान न्यायालय किया गया।
बरामदगी का विवरण:
- सोने की चैन का टुकड़ा
गिरफ्तार अभियुक्त-
- चाहत वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी जयप्रकाश नगर 21 वर्ष थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज ।
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 महेन्द्र यादव
2.का0 विजयशंकर यादव
3.का0 रामअशीष यादव
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र