विधायक ने किया हाईमास्ट का उद्धघाटन
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन) स्वतंत्र की रिपोर्ट
बृजमनगंज नगर पंचायत बृजमनगंज में लगे 6 हाईमास्ट लैम्प एवं सफाई के लिए आए कुल तीन वाहनों के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की बड़ी मांग थी कि बृजमनगंज नगर पंचायत बने। जिसे अब मैने साकार करने का काम किया। अब बृजमनगंज नगर पंचायत बन चुका है। अब लोगों को नगर पंचायत का लाभ मिलेगा। कोल्हुई रोड सहित आस पास के तमाम सड़कों के किनारे नालियां इंटरलॉकिंग मेरी प्राथमिकता में है। जिसे बहुत जल्द साकार करूंगा।इस दौरान नगरपंचायत प्रशाशक उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल,अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, खण्ड बिकास अधिकारी रणजीत सिंह,योगेंद्र यादव,हरिश्चंद्र सोनकर, राकेश जायसवाल,चन्दू सिंह, बबलू सिंह,अशोक पटवा,जनार्दन यादव,झीनक विश्वकर्मा,दिलीप गुप्ता,देवेंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप