प्
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज प्रेस क्लब आफ महराजगंज के तरफ से न्यूज़ वन इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार व संयुक्त मंत्री अविमुक्त पांडेय उर्फ अमृत व समाज सेवी ऋषि चौरसिया को सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि पिछले दिनों फरेंदा कस्बे में स्थित स्टार हॉस्पिटल के प्रबंधक द्वारा सोशल मीडिया पर एक मैसेज डाला गया था जिसमें एक असहाय प्रसूता की जान बचाने के लिए खून की आवश्यकता बताई गई थी जिसमें असहाय महिला के आगे पीछे कोई नहीं था चूंकि महिला को खून की कमी से काफी दिक्कतें हो रही थी आपको बता दें कि जैसे यह बात न्यूज वन इंडिया के पत्रकार व प्रेस क्लब आफ महराजगंज के संयुक्त मंत्री अविमुक्त पांडेय उर्फ अमृत व समाज सेवी ऋषि चौरसिया को चली तुरंत उन्होंने अस्पताल पहुंचकर महिला का हाल चाल जाना तथा दो महान लोगों ने ब्लड डोनेट किया था। आज उसी को लेकर प्रेस क्लब आफ महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में सम्मान समारोह को आयोजन किया गया था। जिसमें सभी लोगों ने बारी बारी से माल्यार्पण कर बधाई दी।
इस मौके पर प्रेस क्लब आफ महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और सेवा करने से किसी पद की मर्यादा कम नहीं होती । न्यूज़ इंडिया वन के वरिष्ठ पत्रकार अविमुक्त पांडे (अमृत) और ऋषि चौरसिया जो पत्रकारिता के पेशे से जुड़े रहकर भी समाज सेवा की भावना से पूरी तरह ओतप्रोत हैं उनके इस सेवा भावना का एक जीता जागता मिसाल देखने को मिला। वहीं अविमुक्त पांडेय उर्फ अमृत ने कहा कि जीवन बचाने के लिए रक्तदान का यह सफर आगे भी जारी रहेगा युवाओं को आगे आकर बेबस व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। वहीं बारी बारी से सबने प्रशंसा की और बधाई दी।
इस मौके पर देवानंद यादव, जियाउद्दीन अंसारी, अंगद शर्मा, गौरीशंकर चौबे, अरुण चतुर्वेदी, इसराइल खान, रमेश यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, बृजकिशोर चौधरी, राहुल पांडे, राहुल सिंह उपस्थित रहे
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –