September 15, 2024

45 लाख के हीरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

वाहिनी मुख्यालय को सूचना मिली थी कि डंडाहेड के इलाके in में स्मैक की तस्करी होने वाली है, सूचना को महत्व देखते हुए 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II की ‘डी’ समवाय डण्डाहेड के उप निरीक्षक यश पाल की अगुवाई में एक दल का गठन किया गया, तथा उत्तर प्रदेश पुलिस, सौनोली के साथ सभी संदिग्ध जगह पर नजर रखी जारही थी। दिनाँक 03/01/2020 को लगभग 3, 35 बजे गश्ती दल द्वारा पिल्लर संख्या 519 के पास एक युवक को भारत से नेपाल की ओर पैदल जाते देखाई दिया। जिसको गश्ती दल द्वारा रोक ने पर उसका हरकत संदिग्ध लग रहा था, जाँच की गई तो उसके पास से 45 ग्राम का मादक पर्दाथ निकला। मादक पर्दाथ की जांच की गई तो हीरोइन की रूप में पहचान हुई।
जिस युवक को अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा गया है उसका नाम सबीन राणा, पिता-तुलभदूर राणा, ग्राम-किशोरपुर, जिला- रूपनदेही (नेपाल)
पकड़े गए मादक प्रदार्थ (हेरोइन), तथा युवक को पुलिस कार्यालय सौनोली को अग्रिम कार्यवाही हेतु पूर्ण रूप से सौप दिया गया है|

23420cookie-check45 लाख के हीरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार