December 4, 2024

Spread the love

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा आपसी मतभेद व कलह से दूर हुए 02 दम्पत्ति जोड़े को पुनः मिलाया गया।

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

    पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक  निवेश कटियार के पर्यवेक्षण मे संचालित / आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद महराजगंज पर दो बिछड़े परिवारों को मिलाया गया । आपसी मतभेद व मनमुटाव की वजह से आवेदिका *1-प्रतिज्ञा पत्नी मोहन नन्दना थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज*, *2-गुडिया पत्नी रणजीत सा0 पकडी चौराहा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज*, उभय पक्षों को संवाद परामर्श के द्वारा आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर पुनः एक साथ रहने को राजी कराया गया। उक्त जोड़े ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया।
     *परिवार परामर्श केन्द्र मे उ0नि0 कंचन राय  प्रभारी महिला थाना, म0आ0 नीलम सिंह, प्राभावती पाण्डेय व सत्यवती सिंह आदि मौजूद रहे*।
44490cookie-check