December 23, 2024

Spread the love

बृजमनगंज: अनियंत्रित बाइक गिरने से एक की मौत दो घायल

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

बृजमनगंज क्षेत्र के उपटनवा ताल के पास शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित हो कर गिर गए। जिसमे एक की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। ग्राम सभा बेला निवासी ब्रह्मचारी पुत्र सुभाष अपने साथी नीरज और गोलू के साथ मोटरसाइकिल से महुआघाट गया था। वापस आते समय उपटनवा ताल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर गिर गई। जिस पर सवार नीरज की मौके पर मौत हो गई। जबकि ब्रह्मचारी व गोलू घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।

44220cookie-check