
संचारी अभियान दस्तक व कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम की बैठक करते उप जिलाधिकारी राजेश जायसवाल
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
संचारी अभियान,दस्तक अभियान और कोविड जागरूकता कार्यक्रम की सफलता के लिये अंतर्विभागीय बैठक उपजिलाधिकारी कार्यालय पर उपजिलाधिकारी फरेंदा श्री राजेश जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ,इस अवसर पर adm भी उपस्थित थे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि संचारी अभियान 1मार्च से 31 मार्च तक और दस्तक अभियान 10 मार्च से 24मार्च तक चलेगा,संचारी माह में सभी विभाग मिलकर साफ सफाई, पीने के स्वछ जल,नालियों की सफाई कराया जाना है।दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर दिमागी बुखार से और कोविड 19 से बचाव के बारे में बताएंगी।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, bpm रिपुंजय पांडेय,bcpm बबिता शर्मा,बी के मल्ल, शिक्षा विभाग और icds विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे,।उपजिलाधिकारी ने सभी विभागों से नियत समय पर माइक्रो प्लान जमा करने और सभी प्रकार के प्रशिक्षण समय पर करने के लिये निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछले सालों के काफी सफलता पूर्वक चलाया गया था।जिसके बाद दिमागी बुखार के केसों में काफी कमी देखी गई थी
More Stories
छपारा ने बहराइच को 2-1हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
तमकुही ने एमपीआईसी को 2-0 से हराया
सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दो बूंद जिंदगी की आयोजित कार्यक्रम का नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया