
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में निचलौल तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील निचलौल सभागार जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 72 जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए 06 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया । समपूर्ण समाधान में अधिकत्तर शिकायते राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बन्धित रही । जिलाधिकारी ने अधिकारियों के सम्बोधित करते हुए कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तत्वरित व स्थलीय सत्यापन के पश्चात ही किया जाय । अधिकत्तर शिकायतों का स्थलीय सत्यापन व मामले से विपरित निस्तारण किया जा रहा है । निस्तारण की चाज में हेराफेरी न करें, शिकायत मिलने पर जाच अधिकारी से करायी जायगी,तथा कार्यवाही होगी । थानाध्यक्ष सर्तकता रखे,टीम बनाकर शिकायतों का निस्तारण किया जाय । समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,सी0एम0ओ0 ए0के0श्रीवास्तव,पी0डी0राजकरन पाल,एस0डी0एम0रामसजीवन मौर्य,तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे ।
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख