थाना समाधान दिवस में शिकायतो के निस्तारण करते जिलाधिकारी व एस0पी0।
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज 13 फरवरी 2021,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना सेन्दुरिया के स्थापना के प्रथम थाना समाधान दिवस पर शिकायतों की जन सुनवाई की गयी ।
इसके पश्चात थाना ठुठीबारी व सीमा सुरक्षा की ब्यवस्था तथा कस्टम अधिकारियों से वार्ताकर समस्याओं की जानकारी भी ली ।जिलाधिकारी ने कहा कि एस0एस0बी0 व कस्टम आपसी सामजस्यता स्थापित कर निगरानी को बेहत्तर बनायें । आपसी समन्वय ही निगरानी की कार्य को सुरक्षित करेगा । कस्टम अधिकारी द्वारा बिजली के खभ्मों पर स्ट्रीट लाईट लगवाने की भी मांग की गयी,जिसपर जिलाधिकारी ने स्ट्रीट लाईट लगवाने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र लाइट की ब्यवस्था तत पश्तात लगवाये जाये ।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप