October 12, 2024

Spread the love

बहराइची गुप्ता पुत्र लवटू ने लगाया आरोप

अमिट रेखा मुनीर आलम राजन स्वतन्त्र

मामला ग्राम सभा कांध टोला अमूरतानी का है बताते चलें थाना कोतवाली अंतर्गत वहरइची गुप्ता पुत्र लवटू ने आरोप लगाया कि रामदास पुत्र अज्ञात बबलू पुत्र रामदास व डब्ल्यू पुत्र रामदास ने 120 कड़ी रास्ते की जमीन में जबरदस्ती अवैध निर्माण कार्य करवा रहे हैं बहराइची गुप्ता का कहना है कि मेरे नंबर की जमीन के आगे रास्ते की जमीन पर रामदास पुत्र अज्ञात के द्वारा पाल व चट्टी से गेड़ कर अंदर ही अंदर निर्माण कार्य करवा रहे हैं बहराइची गुप्ता द्वारा मना करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा एकजुट होकर ईट पत्थर चलाने लगे और गाली गुप्ता देने लगे हम प्रार्थी बहराइची गुप्ता जब भी कहीं एप्लीकेशन देते हैं तो उक्त व्यक्तियों द्वारा डरा धमका कर मामला मैनेज करवा लिया जाता है यह बोलकर अगर सुलह समझौता नहीं करोगे तो जान से मार देंगे और कहीं के नहीं रहोगे इस मामले में कहीं ना कहीं लेखपाल में होता और तहसीलदार की मिलीभगत लगती है देखना है क्या इस मामले में लेखपाल महोदय व तहसीलदार महोदय क्या कार्यवाही करते हैं

40510cookie-check