बहराइची गुप्ता पुत्र लवटू ने लगाया आरोप
अमिट रेखा मुनीर आलम राजन स्वतन्त्र
मामला ग्राम सभा कांध टोला अमूरतानी का है बताते चलें थाना कोतवाली अंतर्गत वहरइची गुप्ता पुत्र लवटू ने आरोप लगाया कि रामदास पुत्र अज्ञात बबलू पुत्र रामदास व डब्ल्यू पुत्र रामदास ने 120 कड़ी रास्ते की जमीन में जबरदस्ती अवैध निर्माण कार्य करवा रहे हैं बहराइची गुप्ता का कहना है कि मेरे नंबर की जमीन के आगे रास्ते की जमीन पर रामदास पुत्र अज्ञात के द्वारा पाल व चट्टी से गेड़ कर अंदर ही अंदर निर्माण कार्य करवा रहे हैं बहराइची गुप्ता द्वारा मना करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा एकजुट होकर ईट पत्थर चलाने लगे और गाली गुप्ता देने लगे हम प्रार्थी बहराइची गुप्ता जब भी कहीं एप्लीकेशन देते हैं तो उक्त व्यक्तियों द्वारा डरा धमका कर मामला मैनेज करवा लिया जाता है यह बोलकर अगर सुलह समझौता नहीं करोगे तो जान से मार देंगे और कहीं के नहीं रहोगे इस मामले में कहीं ना कहीं लेखपाल में होता और तहसीलदार की मिलीभगत लगती है देखना है क्या इस मामले में लेखपाल महोदय व तहसीलदार महोदय क्या कार्यवाही करते हैं
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ