भारत सीमा सोनौली बॉर्डर का किया निरीक्षण
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा भारत नेपाल सीमा सोनौली की शाम को आकस्मिक निरीक्षण कर कानून ब्यवस्था का को देखा । निरीक्षण में आम जनता की सुविधा हेतु लगाये हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर डियूटी में तैनात कर्मचारियो से वार्ता किया तथा किसी समस्या की बावत भी जानकारी ली गयी ।
जिलाधिकारी ने एस0एस0बी0 कमांडेण्ट व सोनौली थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सीमा पर किसी प्रकार की कोई डिलाई न हो जिससे स्मलिंग में लिप्त ब्यक्ति सामानो का हेराफेरी कर सके ।उन्होने कहा स्मलिंग के क्षेत्र में लिप्त ब्यक्तियों की पहचान कर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय ।
385300cookie-check
More Stories
हाफिज़ों की हुई दस्तार, मदरसा में मिला अवार्ड
कृषि मंत्री ने तरकुलवा में नगर पंचायत कार्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री का संकल्प 5 वर्षो तक फ्री राशन – कृषि मंत्री