जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा इण्डो-नेपाल बार्डर क्षेत्र किया गया निरीक्षण/भ्रमण*
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
आज दिनांक 06-02-2021 को जिलाधिकारी *डॉ उज्जवल कुमार* व पुलिस अधीक्षक महराजगंज * प्रदीप गुप्ता* द्वारा नेपाल बार्डर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एसएसबी एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता कर तस्करी व अपराध के रोकथाम हेतु सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से कराने तथा बार्डर क्षेत्र मे विषेश सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से बार्डर क्षेत्र में कराने एवं निरंतर चेकिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अपने कुशल पर्यवेक्षण में एसएसबी व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया।
384800cookie-check
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ