December 5, 2024

Spread the love

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

संक्षिप्त विवरण- अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में दिनांक 03-02-2021 को उ0नि0 ईस्माईल खाँ मय हमराह कर्मचारीगण के साथ दौरान देखभाल तलाश वान्छित वारंटी क्षेत्र मे मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का अवैध मादक पदार्थ के साथ नोता सुरहुरवा नहर पुलिया पर मौजूद है । यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर के साथ बताये हुये स्थान पर पहुचां । जहां मुखबिर ने अभियुक्तत की ओर ईशारा कर वहां से चला गया । पुलिस द्वारा हिकमत अली कर वहां मौजूद अभियुक्त को पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने व जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त ने अपना नाम
1.-सुरज मिश्रा पुत्र केशव नि0 बासपार बैजौली थाना कोतवाली जनपद महराजगंज तथा जामा तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक प्रदार्थ 12 ग्राम मारफिन किमत करीब 3,50,000 रु0 लगभग बरामद हुआ । अभियुक्त का यह कार्य दण्डनीय अपराध है । अभियुक्त के इस कार्य पर मु0अ0सं0-65/21 धारा- 8/22 एनडीपीएस का अभियोग पंजीकृत कर समय करीब 15.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया व कारण गिरफ्तारी बताते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायलाय किया गया।

गिरफ्तार कर्ता टीम-

  1. उ0नि0 ईस्माईल खाँ थाना कोतवाली जनपद महराजगंज।
  2. का0 उपेन्द्र गौड़ थाना कोतवाली जनपद महराजगंज।
37990cookie-check