
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर अंबेडकर तिराहे पर वंदे मातरम से गुजां सहर राजेश जायसवाल
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
अपने नगर के अम्बेडकर तिराहे पर #चौरीचौराशताब्दी महोत्सव के अंतर्गत नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ नगर के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी करने के बाद अम्बेडकर तिराहे पर वन्देमातरम गान व नगर के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया साथ मे सभी सभासद गण व देवतुल्य शिक्षक बन्धु,छात्र छात्राएं व नगर के सभी सम्मानित लोग