December 10, 2023
Spread the love

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर अंबेडकर तिराहे पर वंदे मातरम से गुजां सहर राजेश जायसवाल

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

अपने नगर के अम्बेडकर तिराहे पर #चौरीचौराशताब्दी महोत्सव के अंतर्गत नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ नगर के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी करने के बाद अम्बेडकर तिराहे पर वन्देमातरम गान व नगर के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया साथ मे सभी सभासद गण व देवतुल्य शिक्षक बन्धु,छात्र छात्राएं व नगर के सभी सम्मानित लोग

37900cookie-check