October 12, 2024

Spread the love

कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत चुनाव की अग्रिम तैयारी की बैठक करते जिलाधिकारी

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज 01 फरवरी 2021,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत चुनाव की अग्रिम तैयारियों की बैठक कर सवेंदनशील व अतिसवेंदनशील बूथो को चिन्हित कर शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु बैठक में उपस्थित एस0डी0एम0,तहसीलदार व बीडीओ को निर्देश दिया । उन्होने कहा कि चुनाव अधिकारी अभी से चुनाव मुड में होकर कार्य करें,कभी भी चुनाव की घोषणा किया जा सकता है । उन्होने
बैठक में बूथो और रूट चार्ट, बूथो को स्थलीय सत्यापन, बूथो की संख्या, सम्बन्धित बी0एल0ओ0 की सूची,आधारभूत व बेसिक ब्यवस्थाओं को पूर्ण करलें। जिससे चुनाव की घोषणा होने पश्चात तत्वरित कार्य किया जा सके । मतदान पार्टीयों की रवानगीं स्थल,मतगणना केन्द्रो को चिन्हित कर लिया जाय ।स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी एंव शान्तिपूर्ण चुनाव करना सबकी जिम्मेदारी है । किसी प्रकार की कोई समस्या हो उच्चाधिकारियों की जानकारी में लाई जाय ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, डी0एफ0ओ0पुष्प कुमार डे,अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,ज्वाइट मजिस्टेट/ एस0डी0एम0 साई तेजा सीलम,अपर एस0डी0एम अविनाश कुमार ,सभी तहसीलदार,बी0डी0ओ0 सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।

37080cookie-check