October 11, 2024

Spread the love

सोनौली स्थित चंचाई देवी मंदिर विकास समिति हुआ गठन,दिलीप त्रिपाठी अध्यक्ष तो अमित त्रिपाठी सर्वसम्मति से महामंत्री बने

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

हम आपको बता दें आदर्श नगर पंचायत सनौली के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर में स्थित माता चंचाई देवी मंदिर विकास के लिए आज चंचाई देवी समिति की स्थापना की गई । जिसके लिए निम्न पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जो आज से मंदिर के विकास से जुड़े कार्यों पर कार्य प्रारंभ करेंगे । सर्वप्रथम संरक्षक मंडल में उमेश चंद्र त्रिपाठी, अश्वनी दुबे,कामना त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली,नंदलाल जायसवाल,बृजेश मिश्रा को चुना गया । अध्यक्ष पद पर दिलीप त्रिपाठी को से चुना गया उपाध्यक्ष पद पर संजय त्रिपाठी,सुनील त्रिपाठी,राम अशीष तिवारी,अजय गुप्ता वही महामंत्री पद के लिए अमित त्रिपाठी को चुना गया । उप मंत्री राजेश गुप्ता,रामविलास यादव का चूना गया । संगठन मंत्री संतोष पांडे संयुक्त मंत्री दिलीप वर्मा कोषाध्यक्ष ब्रह्मानंद पांडे कानूनी सलाहकार अशोक त्रिपाठी आशीष त्रिपाठी आय व्यय निरीक्षक अमित जयसवाल का चयन हुआ । विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार शर्मा संजय सिंह आशीष चौबे वही मीडिया प्रभारी अरविंद त्रिपाठी,गुड्डू जयसवाल ,विजय चौरसिया,कृष्णा गुप्ता को चुना गया । उपस्थित लोगों वालों नगर के गणमान्य नागरिकों ने सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

36790cookie-check