- सीएचसी बनकटी में आंगनबाड़ी आशा को लगा कोरोना वैक्सीन
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में गुरुवार को सामुदायिक केंद्र के अधीक्षक अंग्रेज सिंह के नेतृत्व में कोविड वैक्सीनेशन हुआ। आंगनबाड़ी व आशा का जयर्यकत्रियों को कोरोना का टीका लगा। इस दौरान वहां चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही, जो लोगों की देखरेख कर रही थी। स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह इस समय मौजूद रहे।
351300cookie-check
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली