- अमिट रेखा सुनील पांडेय ब्यूरो चीफ महराजगंज
- महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा तहसील फरेन्दा कार्यालय व न्यायालय का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई सहित आर0के0दफ्तर, संग्रह अनुभाग , वी0आर0सी0/ मतदाता पंजीकरण, भू- अभिलेखागार ,एस0डी0एम0,तहसीलदार व नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण कर हुए वादो का निस्तारण विना समय गवायें करने का निर्देश दिया । भू अभिलेखागार में ग्राम खजुरिया व पुरन्दरपुर की बस्तो का निरीक्षण किया गया । बस्ता निरीक्षण में 1407 से 1412 तक का फसली खसरा व खतौनी को देखा गया । संग्रह अनुभाग में राजस्व वसूली का निरीक्षण करते हुए संग्रहित धनराशि को आनलाईन कम्प्यूर में दर्ज करने के निर्देश व बडे बकायेदारो से राजस्व वसूली को बढ़या जाय । आर -6 में अमल बरामद का तत्कात कम्प्यूटरीकृत कर खतौनी में भी दर्ज किया जाय । उक्त अवसर पर एस0डी0एम0राजेश कुमार जायसवाल,तहसीलदार वाचस्पति सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थति रहे ।
305700cookie-checkतहसील फरेंदा का मुआयना करते जिलाधिकारी
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..