नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवारिया –
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा थाना बघौचघाट क्षेत्र के ग्राम सभा सखिनी मे आज 16 जून को एक 3 वर्षीय बच्ची नग्न अवस्था मे रोती नजर आई थी, बाबा चन्द्रनाथ मंदिर के समीप बच्ची को रोता देख ग्राम सखिनी निवासी ओमप्रकाश यादव ने उसे वस्त्र पहनाकर भोजन कराया , छोटी बच्ची से नाम पता पूछे जाने पर कोई जबाब नही मिल पाया तो एसओ बघौचघाट नरेन्द्र प्रताप राय को सूचना दी गई , सूचना पाकर पुलिस आई और मंदिर के नजदीक रहने वाले रामजनक को सुपुर्द करके चली गयी, बच्ची की रख रखाव एवं ध्यान देने की बात रामजनक से कही बच्ची के माता पिता की खोजबीन पुलिस व समाचार के माध्यम एवं शोसल मीडिया के द्वारा जारी रहा। जानकारी मिलने पर पिता थाने पर पहुचा एसओ नरेंद्र प्रताप के आदेशानुसार बच्ची को सुपुर्द किया गया। पिता का कथन रहा कि बच्ची की माँ दिमागी हालात से ठीक नही है। विकास खंड पथरदेवा के ग्राम सभा नूनीयापट्टी निवासी माधुरी पुत्री बन्धु प्रसाद के रूप में पहचान हुई है।
3 वर्षीय बच्ची की तलाश पूरी-बच्ची को किया गया पिता के हवाले-
647800cookie-check3 वर्षीय बच्ची की तलाश पूरी-बच्ची को किया गया पिता के हवाले-
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई