27 महीने में 115 एनकाउंटर का धवल जायसवाल ने बनाया रिकॉर्ड
अमिट रेखा/ शमसाद अंसारी कसया/ कुशीनगर
कुशीनगर अपराधियों में खौफ, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने से लेकर कई रिकॉर्ड कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल ने अपने कार्यकाल में बनाए हैं। उनके कार्यकाल में 27 महीनों के भीतर 115 से अधिक एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें कुल 400 बदमाश पकड़े गएइनमें 300 से अधिक अपराधियों को गोली लगी।
विधानसभा और लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के साथ-साथ कई मायनों में उनकी छवि बेदाग रही। अब उनका स्थानांतरण फतेहपुर के एसपी के तौर पर हो गया है। उनकी जगह कुशीनगर जिले की कमान अब संतोष कुमार मिश्र को सौंपी गई है। संतोष मिश्र सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय पुलिस अफसर हैं।उत्तर एवं पूर्व दिशा में बिहार राज्य के दो जनपद पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज कुशीनगर से सटे हुए हैं। इसके अलावा नेपाल देश की सीमा भी कुशीनगर से ज्यादा दूर नहीं है। पश्चिम और दक्षिण की सीमा गोरखपुर एवं देवरिया जनपद से लगी हुई है। इस वजह से अपराधिक गतिविधियां इस जिले में ज्यादा होती हैं। पशु और शराब की तस्करी इस जिले के रास्ते बड़े पैमाने पर होती रही है। तस्कर प्रतिबंधित पशुओं को इसी रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल तक वध के लिए लेकर चले जाते थे। 16 अप्रैल 2022 को धवल जायसवाल ने कुशीनगर में एसपी का कार्यभार संभाला। उनके कार्यकाल में पशु तस्करों के गैंग लीडर शामली जिले के 50 हजार के इनामी मोहम्मद हाजी माजिद जैसे पशु तस्करों के कई बड़े गैंग मुठभेड़ में कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने पशु तस्करों की 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की।बीते 6 नवंबर की देर रात अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के फर्रुखाबाद के रहने वाले 50 हजार के इनामी सुल्तान उर्फ यासीन पुत्र शाहजहां उर्फ जफर शहजान सहित अकई अन्य अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए। यूपी, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में सक्रिय चोरों के पंखिया गैंग की बात हो गया बिहार के शटरकटवा अथवा सोने-चांदी की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय ठठेरा गैंग के सदस्यों को भी कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह सभी उपलब्धियां एसपी धवल जायसवाल की देखरेख में मिली। बिहार में शराब पर प्रतिबंध होने के कारण इसकी तस्करी जोरों पर होती है। एसपी के निर्देशन में यहां की पुलिस ने काफी मात्रा में शराब भी बरामद की। चरस, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किए और कई तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े। अब तक के सर्वाधिक एनकांउटर का रिकार्ड एसपी धवल जायसवाल के नाम हैं।पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया 25 हजार का इनामी बदमाश
वैसे तो पुलिस आए दिन बदमाशों का एनकाउंटर करती है, लेकिन बीते 19 अक्टूबर की रात कुशीनगर में एक ऐसा एनकाउंटर हुआ, जो अपने आप में पहला था। बरवापट्टी थाने की तत्कालीन महिला एसएचओ सुमन सिंह के नेतृत्व में महिला सिपाहियों ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया था। इस एनकाउंटर की ख़ास बात यह थी कि इसकी अगुवाई महिला पुलिसकर्मियों ने की थी। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज नहर के पास यह मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बदमाश इनामुल उर्फ बिहारी के पैर में गोली लगी थी। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस पर अलग-अलग जिलों में पशु तस्करी, गोकशी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर के मामले दर्ज थे। एनकाउंटर में बदमाश के पास से असलहे, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई थी। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए एसपी धवल जायसवाल ने महिला पुलिसकर्मियों की इस एनकाउंटर में ड्यूटी लगाई थी। तत्कालीन एडीजी लॉ एंडआर्डर प्रशांत कुमार ने इस कार्रवाई की सराह
ना की थी।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र