अमिट रेखा – सुगन्ध गुप्ता बनकटा बजार/कुशीनगर फजिलनगर छेत्र के ग्राम सभा कोइलासवा बुज़ुर्ग मे समाजवादी पार्टी के तत्वाधान मे 17 जातियों को चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे रमाशंकर राजभर बिधार्थी राष्ट्रीय महासचिव सपा, पूर्ब सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राजभर महासभा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की राजभर, प्रजापति, निषाद सहित 17 जाति के लोग चतुर और चलाक बने अन्यथा इस पूजीबादी और सामन्तवादी सरकार मे किसी का भला नहीं होने वाला है भाजपा सरकार मे डीजल, पेट्रोल, का दाम दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है, शिक्षा चौपट हो गयी है, ये 17 जाति के लोगो आप अपने बच्चों को शिक्षित और जागरूक बनाए, पूर्ववर्ती सपा सरकार ने 17 जाति को अनुसूचित जाति मे शामिल करने का कार्य किया तथा प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजनें का कार्य किया जिसको भारत सरकार के जनरल रजिस्टार ने अछूत न मानते हुए प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया पुनः समाजवादी पार्टी ने वर्गीकरण के आधार पर इन जातियों का मुकदमा हाई कोर्ट मे दाखिल किया की शिल्पकार की उपजाति कुम्हार प्रजापति तथा मझवार (पासी /तरमाली) की उपजाति केवट, बिन्द मल्लाह,निषाद, भर राजभर है जबकि पासी को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र मिलता है तो शेष अन्य जातियों को भी मिलना चाहिए, इसी बुनियादी सवाल को लेकर समाजवादी पार्टी अति पिछड़ी जातियों को पार्टी मे जोड़ने का कार्य कर रही है इन्ही जातियों के दम पर अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बननी जा रही है, पूर्ब जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी ने कहा की जो कार्य माननीय अखिलेश सिंह यादव ने किया था उसी कार्य को भाजपा अपनी कार्य गिना रही है जैसे 100 डायल नंबर को 112 नम्बर किया तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एवम कुशीनगर हवाई अड्डे को अपना कार्य बता रही है जबकि अखिलेश जी के द्वारा किया गया था, सभा को मोह्हमद हसमुद्दीन अंसारी, चंद्रजीत यादव, अम्बुज शाही, बैजनाथ मिश्र, विश्वनाथ यादव, लखीचंद यादव, रामअवध शर्मा ने सम्बोधित किया सभा का संचालन हरिलाल यादव (बिधानसभा अध्यक्ष) आयोजक इंजीनियर रामप्रवेश गोंड तथा अध्यक्षता रामअवध राजभर ने किया बैठक मे बैरिस्टर गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, राजू निषाद, इनल तुरहा, राजकिशोर जायसवाल, कशी तुरहा, रामायन प्रजापति, पारस राजभर, नूरमोहम्मद आदि लोग उपस्थित रहे।