- कम्हरिया गांव की यादव टोला बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान
अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
फरेंदा कस्बे से सटे कम्हरिया गांव की विभिन्न सड़कें बदहाल हैं। जिसके चलते ग्रामीण आवागमन में परेशान हो रहे हैं। वर्षाकाल में ग्रामीणों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। संबंधित विभागों की अनदेखी के चलते ग्रामीण हलकान हैं।
कम्हरिया गांव का महुअरिया व यादव टोला जाने वाली सड़क बदहाल है। यहां के निवासियों को सड़क के नाम पर कोई सुविधा वर्षों बाद भी नहीं मिल पाई है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों की उपेक्षा के चलते ग्रामवासी व्यवस्थित सड़क मार्ग के अभाव में अत्यधिक परेशान होते हैं। इस मार्ग पर सड़क के नाम पर कहीं-कहीं सिर्फ सकरा रोड बना हुआ है। अधिकांश रास्ता खराब है। इस मार्ग पर पैदल चलने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को मुसीबतों से दो-चार होकर ग्राम तक पहुंचना होता है। ग्रामवासी संतू, उमेश , रमेश, रामा ,हरिकेश, प्रमोद , इन्दर्र्जित ,महेन्द्र, रवी,रंगी यादव, सीताचरण, बसंत, आदि ने बताया कि कई बार ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन के समक्ष सड़क निर्माण की बात रखी जा चुकी है। परंतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संकटकाल में ग्रामीणों को स्वास्थ्य खराब होने की दशा में गांव में एंबुलेंस नहीं आ पाता है। विशेषकर महिलाएं ज्यादा परेशानी उठाती हैं। आश्चर्य का विषय है कि तमाम स्थानों पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा