त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में श्याम सुंदर गुप्ता हुए निर्वाचित
ग्राम पंचायत बहुआर खुर्द में हुआ था उपचुनाव
संवाददाता / तैयब अली चिश्ती
महराजगंज जनपद के विकास खण्ड निचलौल के ग्राम बहुआर खुर्द में हुए उपचुनाव की बृहस्पतिवार को हुए मतगणना में 90 वोटों से श्याम सुंदर गुप्ता ने चुनाव में जीत हासिल किया। बताते चलें की विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर से सटे बहुआर खुर्द गांव के ग्राम प्रधान की लगभग कुछ महीना पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसके बाद से गांव में ग्राम प्रधान पद का सीट खाली चल रहा था । उक्त सीट के लिए 6 अगस्त को उपचुनाव हुआ जिसमें श्यामसुंदर गुप्ता, अर्जुन कुशवाहा, सतपाल साहनी,हारून हाशमी, बिंदु देवी ने पर्चा भरा जिस में चुनाव के मैदान में आमने-सामने दो ही प्रत्याशियों के बीच सीधा टक्कर रहा। उसी क्रम में आज 8 अगस्त को निचलौल विकास कार्यालय परिसर में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सुबह से मतगणना की शुरुआत हुई कुल 606 मत पड़े थे, जिसमें मतगणना की शुरुआत हुई तो पहले ही राउंड में श्यामसुंदर गुप्ता आगे चल रहे थे। मतगणना में 287 मत श्यामसुंदर गुप्ता को, तो वहीं 197 मत अर्जुन कुशवाहा को, 94 मत सतपाल को, 10 मत बिंदु देवी को, और 5 मत हारून को मिला,जिस में 13 वोट इनवेलिड निकला। ऐसे में श्यामसुंदर गुप्ता ने 90 वोटों से विजई प्राप्त किया।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र