January 17, 2025

Spread the love
  • वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे तलाश वांछित जिला बदरअपराधी के क्रम में रविवार को जिला बदर अपराधी मुकेश कुमार पुत्र गणेश कनौजिया निवासी दुबौलिया टोला छिबरहवा गुलराजपुर थाना बृजमनगंज को गिरफ्तार किया है। जनपद संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 283 / 2020 धारा 3/10 गुडा नियंत्रण अधिनियम महराजगंज समय करीब 5.25 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

16370cookie-check