September 7, 2024

गिरफ्तारी के विरोध में गौरी बाजार नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन

Spread the love

गिरफ्तारी के विरोध में गौरी बाजार नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन

अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन

अमिट रेखा/राजन भारती/गौरी बाजार

गिरफ्तारी के विरोध में गौरी बाजार नगर पंचायत कार्यालय के सामने नितेश मद्धेशिया के भी आवेदन पर अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन उप जिला अधिकारी देवरिया एवं जिला अधिकारी देवरिया को संबोधित ज्ञापन थाना अध्यक्ष गौरी बाजार को दिया गया जिसमें यह मांग किया गया कि एक सप्ताह के अंदर अगर मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ एवं सभासद संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक देवरिया एवं जिला अधिकारी देवरिया का घेराव करेंगे l
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय ने कहा कि जिले का प्रशासन एक पक्षी कार्यवाही कर सभासद नितेश मद्धेशिया को जेल भेजने का काम किया , जबकि नितेश मद्धेशिया अपने वार्ड की समस्या लेकर नगर पंचायत कार्यालय में गए थे समस्या बताने के बाद कर्मचारी और अधिशासी अधिकारी आग बबूला हो गए और सभासद से गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे l
मेरा जिला प्रशासन से मांग है कि अभिलंब अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किया जाए नहीं तो पंचायत प्रतिनिधियों का संयुक्त संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो जाएगा l
श्री पांडेय ने कहा कि 3 जुलाई को मैं पंचायत प्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर विकास मंत्री एवं प्रमुख सचिव नगर विकास से लखनऊ मे मिलकर इस घटना के बारे में विस्तार से अवगत कराऊंगा l
धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सुभाष यादव पीड़ित सभासद नितेश मद्धेशिया पूर्व अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल अशोक कुशवाहा रमेश सिंह श्री प्रकाश मल कन्हैया शर्मा आरती देवी सत्यम जयसवाल विद्यासागर विश्वकर्मा सुमन देवी विशाल यादव नीरज गुप्ता रीता देवी रजिया खातून हरिश्चंद्र प्रसाद कर्मवीर रौनियार मिथिलेश यादव विजय बहादुर सुदर्शन प्रसाद गौहर अली सिद्दीकी अशोक वर्मा सत्य प्रकाश सिंह ऋषि कुमार यादव वंदना देवी इंदु देवी पुष्पा देवी आदि भारी संख्या में सभासदो ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए अभिलंब मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया l
ज्ञापन लेने के उपरांत थाना अध्यक्ष गौरी बाजार ने आश्वासन दिया कि अभिलंब इस पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी l

158250cookie-checkगिरफ्तारी के विरोध में गौरी बाजार नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन