वितरित किया गया घरेलू सामग्री एव रजाई गद्दे पाकर गरीबों के खिले चेहरे
भरत लाल ओझा / अमिट रेखा / तहसील प्रभारी कप्तानगंज
मजदूर किसान सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्राम रामपुर बगहा में गरीब एव समिति के पंजीकृत सदस्यों में घरेलू उपयोग
सामग्री और रजाई, चादर,तकिये आदि सामान का वितरण किया गया।। जो लोगो में आकर्षक का केंद्र बना है जिससे अधिक से अधिक लोग इस एन जी ओ से जुड़ रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर किसान सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्राम रामपुर बगहा में गरीब एव समिति के पंजीकृत सदस्यों में घरेलू उपयोग सामग्री और रजाई, चादर,तकिये आदि सामान का वितरण किया गया। मजदूर किसान सेवा समिति (एन जी ओ)के पूर्वाञ्चल महा सचिव
त्रिभुवन कुमार एवं संगठन मंत्री नरेन्द्र यादव जी की अगुवाई में ग्राम रामपुर बगहा एवं अहिरौली में गरीब लोगों में घरेलू और रजाई तकिये,चादर और भी समान वितरीत किया गया । तथा स्थानीय लोगो में हर्ष उल्लाश का माहौल देखा गया तथा एन0 जी 0ओ0 से जोड़ कर उन्हें और भी विभिन प्रकार के लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं और भविष्य में भी बहुत योजनाओं का लाभ दिलाने की लोगो को भरोसा दिलाये
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत