नरहवाँ अचरज दुबे में मनरेगा पार्क का हुआ शिलान्यास
अमिट रेखा/अरविंद कुमार तर्कशील/जंगल नौगावा /कुशीनगर
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत नरहवां अचरज दुबे गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा पार्क बनवाया जा रहा है। जोकि मनरेगा पार्क बन जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी है। मनरेगा पार्क बनाने के लिए विधि विधान के तहत पूजा अर्जुन कर मनरेगा पार्क का काम शुरू कराया गया है। वही ग्राम प्रधान रिंकी देवी पत्नी सोनू जायसवाल ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क बनाने के लिए जमीन प्रयाप्त हैं ।जो मानक के हिसाब से पार्क का काम शुरू कराया गया है।ग्राम प्रधान पति सोनु जयसवाल व ग्राम पंचायत सदस्य व काफी सख्यां मे ग्रामीण मौजूद रहे।
1038610cookie-checkनरहवाँ अचरज दुबे में मनरेगा पार्क का हुआ शिलान्यास
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ