October 19, 2024

विश्वनाथ सरस्वती महिला महाविद्यालय में हुआ स्मार्टफोन का वितरण

Spread the love

विश्वनाथ सरस्वती महिला महाविद्यालय में हुआ स्मार्टफोन का वितरण

अमिट रेखा – राकेश कुमार वर्मा
दुदही – कुशीनगर
उत्तर प्रदेश सरकार की मुहिम पढे बेटी बढे बेटी को साकार करते हुए विश्वनाथ सरस्वती महिला महाविद्यालय दुदही में देवरिया के लोकप्रिय सांसद डॉक्टर रमापति त्रिपाठी के द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
बताते चलें कि नगर पंचायत दुदही में स्थित विश्वनाथ सरस्वती महिला महाविद्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुहिम पड़े बेटी बड़े बेटी को साकार करते हुए स्मार्टफोन का वितरण किया गया मुख्य अतिथि के तौर पर आए देवरिया के लोकप्रिय सांसद रमापति त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में आने वाली अड़चनों को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही है जिसके तहत ऑनलाइन शिक्षा मैं बाधा ना हो इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को स्मार्टफोन मुहैया करा रही है। ताकि बच्चे गूगल तथा इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा को आसानी से ग्रहण कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस उपकरण का उपयोग बच्चे मनोरंजन के लिए कदापि ना करें यह उपकरण उन्हें तकनीकी शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए दिया जा रहा है। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्रबंधक अमर सिंह ने माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आए फाजिलनगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति गिरजेश जयसवाल, वर्तमान ब्लाक प्रमुख पति लल्लन गौड़, मंडल अध्यक्ष दुदही दीपराज खरवार, प्रधान संघ अध्यक्ष विजय सिंह, सुनील गौड़, दुर्गेश जयसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष राम कुमार जयसवाल, विंध्याचल मित्तल, भाजपा नेता राधेश्याम पांडे एवं महाविद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे।

119170cookie-checkविश्वनाथ सरस्वती महिला महाविद्यालय में हुआ स्मार्टफोन का वितरण