अमिट रेखा खजनी
रामप्रताप राव
खजनी थाना परिसर में एसडीएम खजनी अनुज मालिक के अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ वहीं कुछ देर बाद एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव का उपस्थिति हुई समाधान दिवस थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय के नेतृत्व में चला । खजनी थाना सहित तहसील के राजस्व निरीक्षक समेत तहसील के समस्त लेखपाल उपस्थिति रही। जमीन सम्बन्धित मामले सर्वाधिक देखने को मिला ।