त्योहारों के मद्देनजर बघौचघाट थाने पर संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के थाना बघौचघाट में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए पूरे थाना क्षेत्र में जहा कही भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित होनी है।वह सारे लोग स्थानीय थाने पर अवगत करा दे।पंडाल में सारी उपयोगी वस्तुओ को रखे।पंडाल को रोड से हटाकर रखा जाएगा जिससे की रोड जाम न हो।जो भी दुर्गा प्रतिमा विगत सालो से रखी आ रही है उसके लिए परमिशन नही लेनी पड़ेगी।जो भी व्यक्ति इस साल नई प्रतिमा रख रहे है उन लोगो को परमिशन उप जिलाधिकारी से लेना पड़ेगा,जिन भी लोगो को डी जे या आर्केस्टा बजाना हो या कराना हो उन लोगो को परमिशन लेना आवश्यक है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान पकहा मुरारी मोहन शाही ने सबको आने वाली दशहरा की हार्दिक बधाई एवम शुभ कामनाएं दी इसके साथ ये भी कहा की त्योहारों को क्षेत्र की जनता खुशी से मनाए और खासकर विसर्जन वाले दिन सारे लोग बिना नशा किए दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित करे।उक्त अवसर पर उप निरीक्षक राधेश्याम तिवारी,सुमीत कांत,हीरालाल राम,लालजी,का०राजीव कुमार,रत्नेश, महेश यादव, दयाशंकर शास्त्री,कुंवर राय,महिवाल जायसवाल,रमेश साह,सोनू जायसवाल,ग्राम प्रधान सुरेश प्रसाद,रामाश्रय कुशवाहा,रमापति प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।