December 22, 2024

थानेदार ने किया पैदल मार्च

Spread the love

थानेदार ने किया पैदल मार्च

अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया।। थाना बघौचघाट बाजार में प्रत्येक दिन की भांति आज भी बघौचघाट थाना प्रभारी श्री मृत्युंजय कुमार राय के द्वारा पैदल मार्च किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने सड़क पर खड़े वाहनों की जांच की एवं बाइक को बिना लॉक किये वाहन स्वामियों को हिदायत दी कि सड़क से किनारे पटरियों पर वाहन खड़ा करे एवं सब्जी खरीदारी के समय अपने बाइक को अच्छी तरह लॉक कर सुरक्षा दे। मार्च के दौरान खड़े वाहनों की सघन जांच की गई। नंबर प्लेट, वाहन का पेपर व ड्राईवरी लाइसेंस की भी जांच हुई। थाना प्रभारी के द्वारा थाने से लेकर बजरहा पेट्रोल पंप तक पैदल मार्च किया गया तथा बाजारों में तेज रफ्तार में चल रहे वाहनों पर कड़ी नजर रखी गई। मार्च के दौरान थाना प्रभारी के साथ थाने की पुलिस बल मौजूद रही।

146000cookie-checkथानेदार ने किया पैदल मार्च