पिस्टल के साथ युवक का फ़ोटो वीडियो वायरल सत्यता को जांच रही पुलिस
अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया।। एक युवक का नीली पगड़ी बांधे हाथ में पिस्टल लहराते हुए वीडियो व फ़ोटो वायरल हो गया है।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं। पिस्टल असली हैं या नकली इसकी जांच की जा रही हैं।
थाना क्षेत्र के महुअवा खुर्द गांव के एक युवक का वीडियो व फोटो वायरल हो रहा था।वह नीली पकड़ी बांधे हाथ मे पिस्टल लेकर लहरा रहा है।इस वीडयो के वायरल होने के बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दिया।पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लिया और युवक को गांव से पकड़कर थाने ले गयी।पुलिस युवक से पूछताछ कर रही हैं।इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी मृतुन्जय राय ने बताया कि शिकायत मिली थी युवक के पिस्टल की वीडियो वायरल की , उसे पकड़कर पूछताछ की जा रही हैं। अगर पिस्टल असल हुआ तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
दुर्घटना मे घायल जवान का पार्थिव शरीर घर पहुँचते ही मचा कोहराम
बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त