November 3, 2024

पिस्टल के साथ युवक का फ़ोटो वीडियो वायरल सत्यता को जांच रही पुलिस

Spread the love

पिस्टल के साथ युवक का फ़ोटो वीडियो वायरल सत्यता को जांच रही पुलिस

अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया।। एक  युवक का नीली पगड़ी बांधे हाथ में पिस्टल लहराते हुए वीडियो व फ़ोटो वायरल हो गया है।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं। पिस्टल असली हैं या नकली इसकी जांच की जा रही हैं।
थाना क्षेत्र के महुअवा खुर्द गांव के एक युवक का वीडियो व फोटो वायरल हो रहा था।वह नीली पकड़ी बांधे हाथ मे पिस्टल लेकर लहरा रहा है।इस वीडयो के वायरल होने के बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दिया।पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लिया और युवक को गांव से पकड़कर थाने ले गयी।पुलिस युवक से पूछताछ कर रही हैं।इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी मृतुन्जय राय ने बताया कि शिकायत मिली थी युवक के पिस्टल की वीडियो वायरल की , उसे पकड़कर पूछताछ की जा रही हैं। अगर पिस्टल असल हुआ तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

146170cookie-checkपिस्टल के साथ युवक का फ़ोटो वीडियो वायरल सत्यता को जांच रही पुलिस