September 8, 2024

*थाने पर शिकायत करना बुजुर्ग को पड़ा* *भारी* *,जिला अस्पताल रेफर*

Spread the love


 अमिट रेखा अजय कुमार सिंह अयोध्या।
  बीकापुर तहसील क्षेत्र के तारुन थाने से शिकायत कर लौट रहे ग्रामसभा मितनपुर निवासी बुजुर्ग राज बहादुर सिंह पर टेंपो से खींच कर दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में राज बहादुर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं मामले की सूचना मिलते ही तत्काल रामपुर भगन चौकी इंचार्ज रणजीत यादव पहुंचे हमराही सिपाहियों के साथ घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पहुंचाया! जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया मामला तारुन थाने की ग्राम सभा मितनपुर का है!   रामपुर भगन चौकी इंचार्ज रणजीत यादव ने बताया कि हमले में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 325 ,506 में मामला दर्ज कराया गया है अभियुक्तों की तलाश की जा रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी!Attachments area

54000cookie-check*थाने पर शिकायत करना बुजुर्ग को पड़ा* *भारी* *,जिला अस्पताल रेफर*