अमिट रेखा अजय कुमार सिंह अयोध्या।
बीकापुर तहसील क्षेत्र के तारुन थाने से शिकायत कर लौट रहे ग्रामसभा मितनपुर निवासी बुजुर्ग राज बहादुर सिंह पर टेंपो से खींच कर दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में राज बहादुर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं मामले की सूचना मिलते ही तत्काल रामपुर भगन चौकी इंचार्ज रणजीत यादव पहुंचे हमराही सिपाहियों के साथ घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पहुंचाया! जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया मामला तारुन थाने की ग्राम सभा मितनपुर का है! रामपुर भगन चौकी इंचार्ज रणजीत यादव ने बताया कि हमले में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 325 ,506 में मामला दर्ज कराया गया है अभियुक्तों की तलाश की जा रही है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी!Attachments area
*थाने पर शिकायत करना बुजुर्ग को पड़ा* *भारी* *,जिला अस्पताल रेफर*
540000cookie-check*थाने पर शिकायत करना बुजुर्ग को पड़ा* *भारी* *,जिला अस्पताल रेफर*
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा