December 22, 2024

थाना समाधान दिवस चौक व निचलौल का निरीक्षण किए जिलाधिकारी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

23 जनवरी 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप में थाना चौक एंव कोतवाली निचलौल में समाधान दिवस का निरीक्षण तथा शिकायतों की निस्तारण की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान शिकायतों के पंजीकृत पंजिका में मोबाइल नम्बर अंकन नही होने पर नाराजगी जाहिर की । उन्होने कहा कि शिकायत के साथ मो0न0 भी अंकित किया जाय ।
जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष व राजस्व कानूनगो को निर्देश दिया कि तहसील समाधान दिवस की भी शिकायतो को सम्मिलित कर टीम के माध्यम से निस्तारण किया जाय । थाना चौक परिसर का भी निरीक्षण कर साफ सफाई व बाउण्ड्री वाल बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत हेतु कहा गया ।

32690cookie-checkथाना समाधान दिवस चौक व निचलौल का निरीक्षण किए जिलाधिकारी