October 4, 2024

थाना प्रभारी संजय सिंह ने थाने के अंदर बने अधूरे गोलंबर के कार्यो में लाई तेजी

Spread the love

थाना प्रभारी संजय सिंह ने थाने के अंदर बने अधूरे गोलंबर के कार्यो में लाई तेजी  

अमिट रेखा (संवाद) – बघौचघाट देवरिया।

जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा के अंतर्गत बघौचघाट थाने में अधूरे बने गोलंबर का कार्य आज प्रगति पर दिख रहा है। यह गोलंबर का कार्य पूर्व थाना प्रभारी रहे विनय कुमार सिंह के कार्य काल मे अधूरा पड़ गया था। तब से लेकर आज लगभग 3 वर्षो तक कई थाना प्रभारी आए और चलते बने पर थाने के अंदर इस पर किसी भी थानेदार की नजर नही गई। आज वर्तमान थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के द्वारा इसके कार्यो में तेजी लाई देखी जा रही है। गोलंबर के छत की ढलाई कल सम्पूर्ण होते देखी गई । इस सराहनीय कार्यो को कर दिखाने के लिए थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कई लोगो से हाथ जोड़कर सहयोग की अपील की थी। बतादे की अभी थाने में बने गोलंबर का कार्य पूर्ण नही हुआ है । इसकी सफाई, रंगाई – पोताई व सिस्से लगाने के कार्य बाकी है जिसके लिए प्रभारी महोदय ने ग्राम प्रधान सहित दुकानदार व कई बड़े लोगो से कार्यो को सम्पूर्ण कराने की अपील की है। कार्यो को सम्पूर्ण होने में कितना समय लगेगा इसके लिए थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्य प्रगति पर है ढलाई हो चुकी है शेष बचे कार्यो को जल्द ही पदाधिकारी गण के आशीर्वाद से पूर्ण होते दिखेगा।

5640cookie-checkथाना प्रभारी संजय सिंह ने थाने के अंदर बने अधूरे गोलंबर के कार्यो में लाई तेजी