सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव के आवास पर पहुंचे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का बुके देकर किया स्वागत
अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । कसया नगर के सिसवा महंत स्थित रामलीला मैदान में रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करने के लिए शामिल हुए प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव के अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने कुशीनगर जनपद आगमन के दौरान 15 मिल चौराहे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रोफेसर श्री यादव ने संविधान दिवस में मौजूद लोगों को संबोधित किया। इसके पूर्व प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा का पर चीवर चढ़ाया। उधर कार्यक्रम समापन के बाद पडरौना तहसील क्षेत्र के हिरनहा गांव निवासी और समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव के आवास पर देर शाम पहुंचे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का यहां से जुड़े सपा लोहिया वाहिनी के नेता गुड्डू यादव के अगुवाई में इन्हें बुके देकर स्वागत किया गया। करीब एक घंटे तक सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री यादव के आवास पर रुके प्रोफेसर लक्ष्मण यादव से युवा नेता गुड्डू यादव ने समाजवादी पार्टी से जुड़ी आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान ओम प्रकाश यादव,अनिल यादव निकेश यादव, लवकुश यादव, नागेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर बडी नहर में गिरी,बाल बाल बचे वाहन चालक समेत एक युवती
कुशीनगर में ड्रोन कैमरे और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में संपन्न हुई जुमे की नमाज,चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
बिछड़े मासूम बालक को तीन दोस्तों ने मिलकर पीआरबी पुलिस के मदद से परिजनों से मिलवाया