December 22, 2024

सोलह सौ मीटर की दौड़ में रामध्रुव मौर्य और 800 मीटर की दौड़ में अरुन कुमार ने प्रथम स्थान पर मारी बाजी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

नौतनवां तहसील से संवादाता सूर्यदेव चौरसिया की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा बसडीला चौराहे पर स्थित ब्रिलियंस एकेडमी के प्रबन्धक प्रमोद शर्मा के अध्यक्षता में नव वर्ष के शुभ अवसर पर आज शुक्रवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सोलह सौ मीटर की दौड़ में रामध्रुव मौर्या व 800 मीटर के दौड़ में अरुन 200 मीटर के दौड़ रुपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और संचालक मुस्ताक अहमद द्रारा विजेता को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल 40 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 16 सौ मीटर की रेस में शुभानगर के रामध्रुव मौर्य प्रथम व 800 मीटर की रेस में अरुन कुमार प्रथम स्थान व 200 मीटर की रेस में रुपाली प्रथम स्थान व रंगोली कंपटीशन में गोलू और सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता के उपरांत विजेता को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया इस आयोजित कमेटी में बीटीसी प्रत्याशी सद्दाम खान स्वयंबर यादव अरुन चौरसिया रमेश चौरसिया संदीप ओमकार शर्मा ध्रुव शर्मा इरसाद सेराज अहमद विजयनाथ राजभर राजेश मौर्य सूर्यदेव कुमार आदि लोग मौजूद रहे l

22020cookie-checkसोलह सौ मीटर की दौड़ में रामध्रुव मौर्य और 800 मीटर की दौड़ में अरुन कुमार ने प्रथम स्थान पर मारी बाजी