अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज
समाजसेवी गौरी शंकर चौबे ने आज एक बार पुनः वह कर दिखाया जो अभी तक किसी ने सोचा नहीं था इस साल 2021 में गौरी शंकर चौबे के द्वारा आज फरेंदा स्टार हॉस्पिटल में दूर-दूर से आए हुए गरीब और असहाय मरीजों का हालचाल जाना गया और उनको कोरोना से बचाव के सुझाव दिए और साथ ही साथ उन्होंने हर मरीजों को 5-5 मास्क भी वितरित किया
581800cookie-checkसमाज सेवी गौरी शंकर चौबे ने किया मास्क वितरित
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत