सजने लगी है बाबा की नगरी..
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ को लेकर तैयारियां जोरों पर
– 9 फरवरी को बाइक रैली तथा 12 फरवरी को शोभायात्रा का है पावन दिन
मेंदीपट्टी ग्राम सभा मे शिव शक्ति महा यज्ञ का आरंभ 12 फरवरी से 20 फरवरी तक, इसीक्रम में होगा 21 कुँवारी कन्याओं की शादी
अमिट रेखा पथरदेवा, देवरिया। बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आज विधानसभा पथरदेवा के ग्राम सभा मेदीपट्टी में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव की कृपा से आज 5 वर्षो के अंतराल में दूसरा यज्ञ का आयोजन 12 फरवरी से पुनः सुरु कराया जा रहा है जो 20 फरवरी 2024 तक चलेगा एवम इसीक्रम में 18 फरवरी को 21 कन्याओं की शादी भी कराई जाएगी । आप सभी क्षेत्रवासियों को जानकर यह खुशी होगी कि यज्ञ को लेकर 9 फरवरी को बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें ब्लाक से लेकर जिले के नवयुवकों का दल सम्लित होगा वही 12 फरवरी को शोभायात्रा में क्षेत्र के वरिष्ठ लोग एवम साधु संतों की भीड़ होगी। श्री शिव शक्ति महा यज्ञ को लेकर आज नर्मदेश्वर बाबा की नगरी मेंदीपट्टी सज रही है। तथा इसका निरीक्षण स्वयं मंदिर के अध्यक्ष और मंदिर समिति के सदस्य कर रहे है। वार्ता के दौरान मंदिर के अध्यक्ष समाजसेवी श्री सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने कहा कि मैं श्रद्धा पूर्व क्षेत्र के लोगो से अपील करता हु की वे यज्ञ में सम्लित होकर इसे सफल बनावे।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर