December 21, 2024

सेवरहीपुलिस ने लूट के मामले में वांछित अभियुक्त को एक अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अबैध शस्त्र के साथ दबोचने में मिली कामयाबी

Spread the love

अमिटरेखा/ कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज— कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षेण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को सेवरही थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के तिवारी पट्टी बाजार के आगे मंझरिया मोड़ के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त धीरज जायसवाल पुत्र रामनरेश जायसवाल साकिन सुराजी बाजार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर व एक अदद खोखा 12 कारतूस बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल वाहन सं UP 57 AW 1503 के साथ वाहन चेंकिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया । मुकामी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट बनाम धीरज जायसवाल पृथक से पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते जेल भेज दिया गया है।

70780cookie-checkसेवरहीपुलिस ने लूट के मामले में वांछित अभियुक्त को एक अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अबैध शस्त्र के साथ दबोचने में मिली कामयाबी